BOB Durg Recruitment 2023 – 7वीं पास के पदों पर बैंक मे सीधी भर्ती

BOB Durg Recruitment Notification 2023 बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2 पदों पर भर्ती के ल‍िए BOB Durg Jobs Notification 2023 जारी क‍िया है। जो उम्‍मीदवार Bank of Baroda Durg व‍िभाग मे नौकरी पाने के इच्‍छुक हैं यह उनके ल‍िए एक सुनहरा अवसर है।

BOB Durg व‍िभाग द्वारा Office Assistant, Watchman/Gardener, आद‍ि के पदों पर भर्ती के यह नोट‍िफ‍िकेशन न‍िकाला गया है इन पदों पर आवेदन करने के ल‍िए उम्‍मीदवारो को 29-04-2023 तक ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा, आवेदन करने से संबंध‍ित जानकारी इस पोस्‍ट के अंत मे दी गयी है।

BOB Durg Vacancy 2023 के ल‍िए आवेदन करने से पहले उम्‍मीदवारों को यह सुनीश्‍च‍ित करना होगा की व‍ह इन पदों पर आवेदन करने के पात्र हैं या नही, पात्रता से संबंधीत समस्‍त जानकारीयां इस पोस्‍ट मे दी गयी हैं। इन पदों से संबंधीत अत‍िर‍िक्‍त जानकारी जैसे Syllabus, Admit Card, Document Verification Date, Interview Date, Merit List/Result, आद‍ि के ल‍िए व‍िभाग की ऑफ‍िशीयल वेबसाइट psc.का अवलोकन करते रहें।

छत्‍तीसगढ़ की समस्‍त भर्तीयों की अपडेट पाने के ल‍िए हमारे वाट्स अप एवं टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें।

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

bob-durg-recruitment-2023

BOB Durg Vacancy 2023 Details:-

भर्ती करने वाले व‍िभाग का नामBank of Baroda Durg
(बैंक ऑफ बड़ौदा)
पदों के नामOffice Assistant, Watchman/Gardener,
पदों की संख्‍या2
आवेदन प्रक्र‍ियाऑफलाइन
आवेदन करने की प्रारंभ‍िक त‍िथ‍ि12-04-2023
आवेदन करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि29-04-2023
जॉब लोकशनछत्‍तीसगढ़
ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइटbankofbaroda.in

Number of Posts (पदों की संख्‍या)

  • Office Assistant – 1 Post
  • Watchman/Gardener- 1 Posts

Educational Qualification Required (शैक्षण‍िक योग्‍यता)

इन पदों पर आवेदन करने के ल‍िए उम्मीदवारों के पास यह शैक्षण‍िक योग्‍यता होना अन‍िवार्य है-

  • Office Assistant – मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से BSW/BA/B.Com. पास करने वाले उम्‍मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Watchman/Gardener- 7वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षण‍िक योग्यता से संबंधीत अध‍िक जानकारी के ल‍िए ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन पढ़ें।

Application Fees (आवेदन शुल्‍क)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी प्रकार के शुल्‍क का भुगतान नहीं करन है।

Important Dates (महत्‍वपूर्ण ति‍थ‍ियां)

आवेदन करने से संबंध‍ित त‍िथीयों की जानकारीयां यहां दी गयी हैं इन त‍िथीयों मे व‍िभाग द्वारा पर‍िवर्तन क‍िया जाना संभव है अत: सटीक जानकारी के ल‍िए व‍िभाग की वेबसाइट अवश्‍य देखें।

आवेदन करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि: 29-04-2023

Age Limit (आयु सीमा)

01-04-2023 त‍िथी को सामान्‍य वर्ग के उम्‍मीदवारों के ल‍िए आयु सीमा इस प्रकार है-

  • न्‍यून्‍तम आयु: 22 Years
  • अध‍िकतम आयु: 40 Years

अन्‍य वर्ग के उम्‍मीदवारों को आयु सीमा मे छुट न‍ियमानुसार दी जायेगी अध‍िक जानकारी के ल‍िए नोट‍िफ‍िकेशन देखें।

BOB Durg Vacancy Salary/Pay-Scale (वेतनमान)

  • Office Assistant – Rs 14000/-
  • Watchman/Gardener- Rs 8500/-

सरकारी कर्मचार‍ियों को म‍िलने वाले वेतन भत्‍ते की जानकारी यहां नहीं दी गयी है, यहां केवल बेस‍िक पे (Basic Pay) की जानकारी दी गयी है।

वेतनमान से संबंध‍ित जानकारीयों के ल‍िए व‍िभागीय वेबसाइट/नोटीफ‍िकेशन देखें।

BOB Durg Jobs Selection Process (चयन प्रक्र‍िया)

इन पदों के ल‍िए आवेदकों का चयन इन भर्ती प्रक्र‍ियाओं मे प्रदर्शन के आधार पर क‍िया जायेगा-

  • ल‍िखीत परीक्षा (Written Test)
  • साक्षात्‍कार (Interview)
  • दस्‍तावेज सत्‍यापन (Document Verification)

How to Apply For BOB Durg Vacancy (आवेदन प्रक्र‍िया)

  • BOB Durg Recruitment 2023 के ल‍िए आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
  • इन पदों के ल‍िए आवेदन करने के ल‍िए नीचे द‍िए गए Apply Offline ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करना होगा।
  • BOB Durg Apply Offline ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करने के बाद ऑफलाइन फार्म खुल जायेगा ज‍िसका आवेदकों को प्र‍िन्‍ट न‍िकालना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म मे समस्‍त जानकारीयां जैसे अपना पूरा नाम, प‍िता/माता का नाम, जन्‍म त‍िथी, शैक्षण‍िक योग्‍यता, आद‍ि से संबंध‍ित जानकारीयां भरनी होंगी।
  • सभी जानकारीयां भरने के बाद आवेदकों को अपना पासपोर्ट साइज का फोटो, अंगुठे का न‍िशान, Signature, एवं अन्‍य समस्‍त दस्‍तावेज जो व‍िभाग द्वारा मांगे गए हों संलग्‍न करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक आवेदन फॉर्म मे भरी गयी समस्‍त जानकारीयों को दूबारा चेक कर लें क‍िसी भी गलती से बचने के ल‍िए।
  • अब आवेदकों को आवेदन शुल्‍क को भुगतान करना होगा यद‍ि व‍िभाग द्वारा मांगा गया हो तो।
  • इसके बाद आवेदक भरे गए आवेदन फॉर्म एवं अन्‍य दस्‍तावेजों को ल‍िफाफे मे बन्‍द कर द‍िए गए पते पर भेजें।

आवेदन फॉर्म इस पते पर भेजें-

The
Authorized Person
Baroda Swarojgar Vikas Sansthan Trust
C/O Bank of Baroda
Regional Office Durg
First Floor, Zonal Market, Sector 10,
Bhilai, Dist- Durg (Chhattisgarh) –
490006

Important Links (महत्‍वपूर्ण ल‍िंंक)

BOB Durg Job Apply Offline

BOB Durg Recruitment Notification 2023

Official Website

Related Posts

Other Important Points

सभी उम्‍मदवारों से अनुरोध है इन पदों पर आवेदन करने से पहले व‍िभाग द्वारा जारी कि‍या गया BOB Durg Vacancy Notification 2023 अवश्‍य पढ़ें एवं अपनी पात्रता जांच लें इसके बाद ही आवेदन करें।

छत्‍तीसगढ़ के सभी बेरोजगार उम्मीदवारों के ल‍िए यह एक सुनहरा अवसर है नौकरी पाने का इस मौके को हांथ से ना जाने दें इन पदों के ल‍िए अवश्‍य आवेदन करें एवं अपने भव‍िष्‍य को सुरक्ष‍ित करें साथ ही नौकरी की तलाश कर रहे अपने दोस्‍तों एवं पर‍िवारजनों के साथ इस पोस्‍ट को शेयर करें।

इन पदों से संबंध‍ित अन्‍य जानकारीयां जैसे BOB Durg Admit Card, BOB Durg Exam Date, BOB Durg Syllabus, BOB Durg Merit List, BOB Durg Result, BOB Durg Anshwer Key, आद‍ि जानकारीयां इसी पोस्‍ट/वेबसाइट मे अपडेट की जायेंगी इसल‍िए हमारे वेबसाइट पर प्र‍त‍िद‍िन व‍िजीट करें एवं अन्‍य सरकारी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के ल‍िए हमारे Whatsapp Group एवं Telegram Group से अवश्‍य जुड़ें।

FAQ’s

1) BOB Durg व‍िभाग मे क‍ितने पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं?

BOB Durg व‍िभाग द्वारा 2 पदों पर भर्तीयां की जा रही है।

2) BOB Durg व‍िभाग द्वारा क‍िन पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं?

BOB Durg व‍िभाग द्वारा Office Assistant, Watchman/Gardener, आद‍ि के पदों पर भर्तीयां की जा रही है।

3) BOB Durg व‍िभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों के ल‍िए आवेदन करने की अंत‍िम त‍िथी क्‍या है?

इन पदों के ल‍िए आवेदकों को 29-04-2023 तक आवेदन करना होगा।

4) BOB Durg व‍िभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों के ल‍िए क्‍या योग्यता होनी चाहीए?

इन पदों के ल‍िए आवेदन करने के ल‍िए उम्‍मीदवारा को 7th/Graduation पास होना चाहीए।

5) BOB Durg व‍िभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों के आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या होगी?

इन पदों के ल‍िए उम्‍मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *